बेनीपट्टी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बुधवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीएन झा की मौजूदगी में परीक्षण सह दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में शाम 4 बजे तक करीब 35 बच्चों का परीक्षण कर सभी को दिव्यांगता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराया गया. साथ ही आंख, कान, गला और मस्तिष्क से संबंधित दिव्यांगों को चिह्नित कर अनुमंडलीय अस्पताल में संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों के पास भेजा गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगों के लिये प्रमाणपत्र बहुपयोगी होने के कारण काफी महत्वपूर्ण है. इसलिये विभागीय सचिव और सीएस के निर्देश के आलोक में जांच शिविर का आयोजन किया गया. और जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. ताकि उन्हें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में सहूलियत हो. कैंप में डॉ. बीएन झा, डॉ. गोविंद मिश्र, डॉ. अनिल कुमार, बृज मोहन झा, शिव सौरव, ब्यूटी कुमारी तथा नवल चौधरी समेत अन्य लोग भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

