14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : फ्रॉड ने शिक्षक के खाते से उड़ये 30 हजार रुपये

शिक्षक राज कुमार सिंह के बैंक खाता से 30500 रुपये का फ्राॅड कर लिया गया. उन्होंने इसकी सूचना बैंक, साइबर थाना व पुलिस अधीक्षक को दिया है.

मधुबनी. बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) जिला इकाई, मधुबनी के जिला अध्यक्ष-सह-उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोमिनपुर (हिंदी) प्रखंड-रहिका के विशिष्ट शिक्षक राज कुमार सिंह के बैंक खाता से 30500 रुपये का फ्राॅड कर लिया गया. उन्होंने इसकी सूचना बैंक, साइबर थाना व पुलिस अधीक्षक को दिया है. उन्होंने कहा है कि 28 दिसंबर रविवार को कोतवाली चौक मधुबनी स्थित एटीएम पर राशि निकालने के लिए जब गया तो प्रथम ट्रांजेक्शन सफलता पूर्वक होने के बाद जब एटीएम मशीन से कार्ड निकालना चाहा तो कार्ड मशीन में फंस गया. अथक प्रयास के बावजूद कार्ड मशीन से नहीं निकल सका. उसी समय एक अनजान युवक ने एटीएम कक्ष में प्रवेश कर मुझे एटीएम कक्ष में मार्कर से लिखे मोबाइल नंबर एसबीआई 9661535545 पर कॉल कर समस्या से निजात पाने की सलाह दी. उन्होंने जब इस नंबर पर संपर्क किया तो वह अपने को एसबीआइ का कर्मी बताते हुए मुझे लगातार लगभग 5 मिनट तक एटीएम मशीन के विभिन्न बटन दबाने के लिए कहा. इसके बाद उसने मुझे मशीन में एटीएम का गुप्त कोड भी डालने के लिए कहा जिसे मैंने उनके अनुसार डाल दिया, लेकिन कार्ड वापस नही निकला. तब फर्जी एसबीआइ कर्मी ने मुझे ब्रांच के पास मदद के लिए बुलाया. जब उसके बात में आकर मेन ब्रांच के पास आया एवं उससे संपर्क किया तो वह वहां नहीं मिला. कॉल करने मोबाइल बंद कर लिया. जब मुझे उस व्यक्ति पर शंका हुआ तो तुरंत अपने खाता का बैलेंस चेक किया तो पाया कि मेरे खाता से 30500 रुपया अवैध रूप से निकाला जा चुका था उन्होंने नगर थाना मधुबनी एवं साइबर थाना मधुबनी में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. उन्होंने कहा है कि कांड की जांच कर दोषियों को दंडित करने एवं न्याय के लिए संबंधित बैंक एसबीआई मेन ब्रांच मधुबनी, क्षेत्रीय प्रबंधक एसबीआई कार्यालय मधुबनी एवं जिला आरक्षी अधीक्षक मधुबनी को भी आवेदन दिया है .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel