लखनौर . थाना क्षेत्र के कमलदाहा पुल के पास मंगलवार की रात अपराधियों ने आइटीसी कंपनी के एक कर्मचारी सह कलेक्शन एजेंट से साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने ड्राइवर को पीटकर घायल भी कर दिया. मोबाइल फोन भी छीन लिया. पीड़ित ने बताया कि वह आइटीसी कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है. 10 सितंबर को सहकर्मी प्रेम कुमार शाह के साथ पिकअप वैन से दुकानदारों को सामान पहुंचाने एवं उनसे कलेक्शन करने निकला था. झंझारपुर से लखनौर होते हुए मधेपुर जाने के बाद वापस लौटते समय कमलदाहा पुल के पास अपाचे बाइक पर सवार दो युवकों ने वाहन रोक लिया. दोनों ने ड्राइवर से मारपीट कर बैग छीन लिया. इसमें 3.50 लाख रुपये नकद थे. घटना के बाद पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. लखनौर थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया. थानाध्यक्ष कार्तिक भगत ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. अपराधियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

