मधुबनी.
नगर निगम क्षेत्र को जलजमाव की समस्या से मुक्त करने के लिए नगर निगम ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है. इसके तहत निगम क्षेत्र में एक साथ 220 सड़क और नाला का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया गया है. निर्माण कार्य शुरू होने से जहां आम लोगों में खुशी है. वहीं कार्य की धीमी रफ्तार के लिए मायूसी भी देखने को मिल रही है. यहां के लोगों को डर है कि यदि निर्माण में देरी हुई, तो मानसून की बारिश में स्थिति और बिगड़ सकती है. वर्ष 2025 जैसा हाल हो सकता है. वहीं नगर निगम क्षेत्र में एक साथ 220 सड़क और नाला निर्माण योजना पर काम शुरू होने के बाद लोगों को उम्मीद जगी है कि आने वाले मानसून में जलजमाव से राहत मिलेगी.31 करोड़ की लागत से हो रहा है निर्माण
नगर निगम के अनुसार इन सभी योजनाओं पर करीब 31 करोड़ रुपये की लागत आ रही है. निर्माण कार्य के लिए तीन महीने की समय-सीमा निर्धारित की गयी है. कुछ योजनाओं पर दिसंबर से काम शुरू हुआ है, जबकि कुछ पर जनवरी से कार्य आरंभ किया गया है. वर्तमान स्थिति यह है कि सभी 220 योजनाओं पर कार्य प्रगति पर है. नगर निगम का उद्देश्य शहरवासियों को जलजमाव से मुक्ति दिलाना और बेहतर सड़क व ड्रेनेज सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
नगर निगम के सभी इंजीनियरों को निर्देश दिया है कि वह निर्माण कार्यों का प्रतिदिन निरीक्षण करें. साथ ही तय समय से पहले योजनाओं को पूरा करने का निर्देश भी दिया गया है. गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अगर जांच में गड़बड़ी पायी जायेगी तो दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.मेयर अरुण राय ने कहा कि पिछले मानसून के अनुभव से सीखते हुए हमने कार्य योजना तैयार की है. शहरवासियों को इसका सकारात्मक परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगा. पूरे नगर निगम क्षेत्र में 3 1 करोड़ से अधिक की लागत से विकास कार्य चल रहे है. यह शहर को जलजमाव से मुक्त करने की दिशा में हमारा ठोस प्रयास है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

