लखनौर . मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत प्रखंड में महिलाओं को स्वरोजगार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता दी जानी है. इसी कड़ी में 7 सितंबर से लखनौर प्रखंड के 118 ग्राम संगठनों में जीविका द्वारा कैंप आयोजित किया गया. अब तक 21 हजार जीविका दीदियों ने आवेदन किया है. आवेदन प्रक्रिया को सरल रखा गया है. जिसमें आधार और बैंक पासबुक की छायाप्रति के साथ हस्ताक्षर ही पर्याप्त हैं. जीविका मित्रों और सहयोगियों को आवेदन भरने की जिम्मेदारी दी गई है. धांधली या अवैध वसूली पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. शिकायत सीधे प्रखंड परियोजना प्रबंधक से की जा सकती है. विशेष बात यह है कि गैर-जीविका सदस्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी. उनके लिए भी अलग से कैंप लगेंगे. अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं को किसी तरह की चिंता करने की जरूरत नहीं है. मौके पर सैकड़ों संख्या में जीविका दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

