मधुबनी. भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुमार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से एक मृतक खाताधारक देवकी देवी के पति को बीमा की राशि का चेक सौंपा. उनकी असामयिक मृत्यु के बाद उनके पति रामगुलाम यादव को बीमा राशि के रूप में 2 लाख रुपए का चेक दिया गया. यह भुगतान बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया. क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत कुमार ने कहा कि इस योजना में खाताधारक को केवल 436 रुपए वार्षिक प्रीमियम जमा करना होता है. यह योजना गरीब और निम्न वर्ग के परिवारों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करती है. उन्होंने लोगों से इस योजना से जुड़ने की अपील की. यह योजना आकस्मिक घटनाओं में परिवारों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है. मौके पर आरएम नवनीत कुमार, सीएम डिवास अनिता कमारी, चीफ मैनेजर सौरव कुमार, सीवीइ केशव कुमार झा, डीबीएम विनोद कुमार विद्यार्थी, कैश ऑफिसर सौरव कुमार, एसबीआई लाइफ के एरिया मैनेजर राजेश कुमार जायसवाल, बीडीएम शंकर झा सहित अन्य बैंक कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

