हरलाखी.
प्रखंड के हाट परसा गांव में सलहेश पूजा कमिटी के तत्वावधान में 151 कन्याओं ने भव्य कलश शोभायात्रा निकाली. तीन दिवसीय पूजा व मेला का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य रीना देवी, समाजसेवी गोपाल मंडल, वार्ड सदस्य घूरण मंडल ने किया. अवसर पर गांव की कन्याओं ने पूजा स्थल से कलश लेकर गाजे बाजे के साथ निकली और गांव के ब्रहम स्थान की परिक्रमा कर महादेव मंदिर पहुंची. जहां पवित्र तालाब से जल भरकर वापस पूजा स्थल पर पहुंची. इस दौरान राजा सलहेश की जयकारे से पूरा गांव गुंजयमान हो रहा था. अवसर पर मनोज पासवान, राम आशीष पासवान, राम हृदय पासवान, रमण पसावन, जयकुमार पासवान, मनीष पासवान, राम बालक पासवान, राम बाबू पासवान, वीरेंद्र पासवान, रामप्रवेश पासवान, रामभरोस पासवान, शत्रुघ्न पासवान, चंदन पासवान, अशोक पासवान, अरुण पासवान, राजू पासवान, कमलदेव पासवान, शिव पासवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है