मधुबनी : दो केंद्रीय सदस्य टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के 7 प्रखंडों के 13 इंट्री प्वाइंट पर एसएसबी के सहयोग से चलाये जा रहे नोवेल वायरस से संबंधित अभियान का जायजा लिया गया. केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये दो सदस्यीय केंद्रीय टीम में एम्स के मेडिसीन विशेषज्ञ चिकित्सक डा. वेद प्रकाश व ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाईजीन एंड पब्लिक हेल्थ कोलकाता के चिकित्सक डा. केतकी शर्मा शामिल है.
Advertisement
केंद्रीय टीम ने कोरोना वायरस काे लेकर अभियान का लिया जायजा
मधुबनी : दो केंद्रीय सदस्य टीम ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के इंडो नेपाल बॉर्डर के 7 प्रखंडों के 13 इंट्री प्वाइंट पर एसएसबी के सहयोग से चलाये जा रहे नोवेल वायरस से संबंधित अभियान का जायजा लिया गया. केंद्र सरकार द्वारा भेजे गये दो सदस्यीय केंद्रीय टीम में एम्स के मेडिसीन विशेषज्ञ […]
केंद्रीय टीम के सदस्यों ने मधवापुर प्रखंड के इंट्री प्वाइंट मटिहानी व हरलाखी प्रखंड के इंट्री प्वाइंट जटही का जायजा लिया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा इंट्री प्वाइंट पर लगाये गये मेडिकल कैंप के क्रिया कलाप पर टीम ने संतोष व्यक्त किया. टीम के सदस्यों ने इंट्री प्वाइंट पर फ्लैक्सों की संख्या और बढ़ाने का निर्देश दिया.
केंद्रीय टीम द्वारा दर्जनों आशा कार्यकर्ता के साथ बैठक कर उन्हें कोरोना वायरस से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी. साथ ही मुखिया, बीडीओ, नेपाल पुलिस व एसएसबी के संयुक्त रूप से बैठक कर विदेशों से आने वाले नेपाल व भारत के नागरिकों का ट्रैकिंग कर तत्काल इसकी सूचना स्वास्थ्य प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
टीम ने नेपाल सीमा से सटे विभिन्न पंचायतों में आयोजित ग्राम सभा का जायजा लेते हुए, निर्देश दिया कि सीमा के अलावा अन्य पंचायतों में भी कोरोना वायरस से संबंधित जागरूकता के लिए ग्राम सभा का आयोजन करने तथा इसे निरतंर जारी रखने का निर्देश दिया. टीम ने कहा कि सतर्कता ही इस वायरस का बचाव है. टीम में शामिल डा. वेदप्रकाश ने सीमा पर तैनात चिकित्सकों को निर्देश दिया कि विदेश से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हिस्ट्री एक दो मीटर की दुरी पर रहकर ही लें.
खांसी बुखार के लक्षण वाले व्यक्तियों को खांसी व छींकने के समय मुंह पर रूमाल व टीशू पेपर रखने की सलाह दें. केंद्रीय टीम द्वारा कहा गया कि विदेश से आने वाले नागरिकों से हाथ मिलाने से भी परहेज करें. उन्होंने कहा कि अपने हाथ एवं चेहरे को बराबर साफ रखें. केंद्रीय टीम द्वारा आधा दर्जन इंट्री प्वाइंट का जायजा लिया गया.
साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे अभियान को सफल बताया. इस अवसर पर मधवापुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, आइडीएसपी के इपिडेमियो लॉजिस्ट अनिल कुमार चक्रवर्ती, प्रीतम कुमार, नेपाल पुलिस के निरीक्षक सहित कई पंचायतों के मुखिया व एसएसबी के पदाधिकारी व जवान उपस्थत रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement