23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी मेडिकल कॉलेज का पहला स्थापन दिवस सप्ताह 18 से 25 तक

कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक का किया गया आयोजन सबको दी गयी जिम्मेदारी, कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे आयोजित मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रथम स्थापना दिवस सप्ताह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कॉलेज के निदेशक तौशिफ अहमद प्राचार्य राजीव रंजन प्रसाद ने कॉलेज के सभागार में बैठक की गयी. इस […]

कार्यक्रम की सफलता के लिए

बैठक का किया गया आयोजन

सबको दी गयी जिम्मेदारी, कई प्रकार के कार्यक्रम होंगे आयोजित

मधुबनी : मधुबनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की प्रथम स्थापना दिवस सप्ताह की तैयारी को लेकर गुरुवार को कॉलेज के निदेशक तौशिफ अहमद प्राचार्य राजीव रंजन प्रसाद ने कॉलेज के सभागार में बैठक की गयी. इस अवसर पर निदेशक अहमद ने बताया कि 2019 में मेडिकल कॉलेज को भारत सरकार की ओर से मान्यता दी गयी है.

उसके बाद एक साल में कॉलेज के अंदर सभी विभाग के चिकित्सकों की नियुक्ति के साथ ही बेहतर चिकित्सा के लिये सभी तरह की जांच के साथ ही आईसीयू की सुविधा बहाल की गयी. निदेशक ने कहा कि स्थापना दिवस सप्ताह समारोह 18 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा. इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी किया जायेगा.

अहमद ने बताया कि स्थापना सप्ताह समारोह के अवसर पर वाद विवाद प्रतियोगिता, नृत्य कला प्रतियोगिता, ललित कला, क्लीनिकल रीसर्च प्रतियोगिता, एथलेटिक्स प्रतियोगिता एवं इनडोर गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं को शामिल किया जायेगा. इस अवसर पर निदेशक अहमद ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के चेयरमेन सह विधायक डॉ फैयाज अहमद को कार्येक्रम का पैट्रन इन चीफ बनाया गया है.

जबकि निदेशक तौशिफ अहमद, आसिफ अहमद को पैट्रन बनाया गया है. इस अवसर पर प्राचार्य राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि बात विबाद प्रतियोगिता के लिये डॉ निशान्त को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये डॉ धीरज महासेठ को अध्यक्ष बनाया गया. एथलेटिक्स के लिये डॉ अहसन हुसैन को अध्यक्ष बनाया गया.

क्लिनिकल सोसाइटी के लिये डॉ एन के मिश्रा को अध्यक्ष बनाया गया. फाइन एंड आर्ट के लिये डॉ स्मित सहनी को अध्यक्ष बनाया गया. मैगजीन सह सौवेनिर के लिये अध्यक्ष सह चीफ एडिटर के लिये डॉ एम अनिल कुमार, डॉ सब्बीर हुसैन को बनाया गया. एडिटर उर्दू के लिये डॉ सद्दाव नूर, डॉ विन्देश्वर महतो का चयन किया गया है.

निदेशक ने बताया कि स्थापना दिवस सप्ताह समारोह को बेहतर बनाने के लिये कॉलेज के सभी चिकित्सको के साथ ही कॉलेज के कर्मियों को अभी से लगा दिया गया है. समापन समारोह के समापन के दिन 25 फरबरी को प्रतियोगिता में बेहतर करने वाले प्रतिभागियों को कॉलेज के तरफ से सम्मानित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें