मधुबनी : रेलवे विभाग द्वारा किराया में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अलग अलग श्रेणी के लिये प्रति किलोमीटर दो पैसे, तीन पैसे और चार पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.पर वर्तमान में मधुबनी स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा सवालों के घेरे में है. न तो बेहतर तरीके से यात्रियों के सुरक्षा का इंतजाम है और न ही स्टेशन पर संसाधन ही दिये गये हैं, जिससे यात्री सहूलियत से यात्रा कर सकें. स्टेशन पर सही से शौचालय तक का निर्माण नहीं है, सालों से एक नंबर प्लेटफार्म पर स्वतंत्रता सेनानी के ठहराव की बातें हो रही है, पर यह अब तक धरातल पर नहीं उतरा.
Advertisement
रेल किराये में बढ़ोतरी, पर स्टेशन पर सुरक्षा नदारद
मधुबनी : रेलवे विभाग द्वारा किराया में बढ़ोतरी कर दी गयी है. अलग अलग श्रेणी के लिये प्रति किलोमीटर दो पैसे, तीन पैसे और चार पैसे की बढ़ोतरी की गयी है.पर वर्तमान में मधुबनी स्टेशन पर सुविधा व सुरक्षा सवालों के घेरे में है. न तो बेहतर तरीके से यात्रियों के सुरक्षा का इंतजाम है […]
नहीं हो सका शौचालय का निर्माण
मधुबनी स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो व तीन पर शौचालय का निर्माण तक नहीं हो सका. जिससे आम यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. स्टेशन पर आने वाली महिला यात्रियों को और अधिक फजीहत का सामना करना पड़ता है. कई बार इसको लेकर अधिकारियों को लोगों ने आवदेन दिया. पर इस पर पहल नहीं किया जा सका है.
11 घंटे विलंब से पहुंची स्वतंत्रता सेनानी. जयनगर-दरभंगा रेल खंड पर लंबी दूरी ट्रेनो का विलंब परिचालन गुरुवार को भी हुआ. जिस क्रम में नई दिल्ली-जयनगर स्वतंत्रता सेनानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस बुधवार को तय समय शाम 6:30 से 11घंटे , विलम्ब होकर गुरुवार सुबह 6 बजे पहुंची. पटना -जयनगर कमला गंगा फास्ट पैसेंजर तय समय रात 12:39 से 1:50 घंटे विलम्ब से पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement