जयनगर : पिछले 26 दिसंबर को जयनगर रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम के पास मनी एक्सचेंजर पप्पू कुमार साह को गाेली मारकर चार लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग जाने के मामले में जीआरपी ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़ निवासी कारी यादव बताया गया है.
Advertisement
मनी एक्चेंजर को गोली मारने में एक गिरफ्तार
जयनगर : पिछले 26 दिसंबर को जयनगर रेलवे स्टेशन के रनिंग रूम के पास मनी एक्सचेंजर पप्पू कुमार साह को गाेली मारकर चार लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग जाने के मामले में जीआरपी ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़ निवासी कारी यादव बताया गया […]
जीआरपी थाना प्रभारी विनोद राम ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपित ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस ने जयनगर बाजार से गिरफ्तार आरोपित के पास से पांच हजार नेपाली रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपित की निशानदेही पर घटना में शामिल तीन अन्य अपराधियों को चिन्हित कर पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा है कि गिरफ्तार आरोपित को रेल न्यायिक हिरासत समस्तीपुर भेज दिया गया है.
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार. जयनगर. वाटरवेज चौक के पास गश्ती के दौरान जयनगर थाने की पुलिस ने एक बाइक सवार शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर एक बैग में शराब की बोतलें रखकर नेपाल से भारत ला रहा था. गिरफ्तार शराब तस्कर अकौन्हा निवासी विजय कुमार बताया गया है.जयनगर थानाध्यक्ष एसएन सारंग ने कहा है कि गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement