12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी करते नियोजित शिक्षक पर एफआइआर

साहरघाट : फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में महीनों से सूबे में सुर्खियां बटोर रहा मधवापुर प्रखंड का एक और पंचायत शिक्षक निगरानी विभाग की जद में आने का मामला प्रकाश में आया है. किसी दूसरे के प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने व वेतन के रूप में सरकार से लाखों रुपए लेने के आरोप […]

साहरघाट : फर्जी शिक्षक नियोजन मामले में महीनों से सूबे में सुर्खियां बटोर रहा मधवापुर प्रखंड का एक और पंचायत शिक्षक निगरानी विभाग की जद में आने का मामला प्रकाश में आया है. किसी दूसरे के प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी करने व वेतन के रूप में सरकार से लाखों रुपए लेने के आरोप में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस निरीक्षक नजीमउद्दीन ने मुखियापट्टी पंचायत के रैमा गांव निवासी देवनारायण साह के विरुद्ध साहरघाट थाना में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

थानाध्यक्ष दिये आवेदन के अनुसार रंजीत पंडित एवं अन्य बनाम बिहार सरकार के मामले में उच्च न्यायालय पटना के निर्देश के आलोक में निगरानी जांच संख्या बीएस 08/15 के तहत नियोजित शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों एवं मेधा सूची की जांच की जा रही है. जांच के क्रम में निगरानी विभाग द्वारा प्रखंड के मुखियापट्टी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय जिला टोल के वर्ष 2008 में नियोजित पंचायत शिक्षक देव नारायण साह के प्रमाण पत्र एवं मेधा सूची की जांच बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड से करायी गयी.
आरोपित शिक्षक मध्यमा की डिग्री के आधार पर नियोजित किये गए थे. उस वक्त जमा किये गये प्रमाण पत्र के अनुसार वे 1985 में मध्यमा की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए थे. जिसका रौल कोड 3 एवं रौल नंबर 2, जन्मतिथि 2 मई 1969, प्राप्तांक 642 और अंक पत्रक एवं प्रमाण पत्र की संख्या 13675 अंकित है. लेकिन जब विभाग द्वारा बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र कुमार सिंह से इसकी जांच करायी गयी तो उक्त प्रमाण पत्र किसी अन्य व्यक्ति का मिला.
थाना में दिए आवेदन में निगरानी इंस्पेक्टर ने नियोजन संबंधी नियमावली, निर्देशों एवं शर्तों का अनुपालन नहीं किये जाने के कारण इसमें नियोजन इकाई की भी संलिप्तता की संभावना जतायी है. उन्होंने नियोजन इकाई के विरुद्ध भी अनुसंधान की आवश्यकता जतायी है. थानाध्यक्ष जयशंकर झा ने कहा है कि निगरानी इंस्पेक्टर द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर आरोपित शिक्षक देवनारायण साह के खिलाफ धोखाधड़ी एवं सरकारी राजस्व के गबन की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें