मधुबनी : बाबूबरही थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री न्यायिक दंडाधिकारी सत्य प्रकाश का आदेश नहीं मानना महंगा पड़ा. न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा कि पत्र प्राप्त करते ही एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करें. मामला प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर है.
Advertisement
बाबूबरही थानाध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस
मधुबनी : बाबूबरही थानाध्यक्ष को मुख्यमंत्री न्यायिक दंडाधिकारी सत्य प्रकाश का आदेश नहीं मानना महंगा पड़ा. न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही कहा कि पत्र प्राप्त करते ही एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करें. मामला प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर है. दरअसल बाबूबरही थाना […]
दरअसल बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरूआर निवासी वीणा देवी अपने ही गांव के बुधन राम सहित अन्य छह पर जान से मारने की नीयत से मारपीट व छेड़खानी मामले को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में 21 जुलाई 2018 को परिवाद दायर की थी. जिसे न्यायालय ने प्राथमिकी दर्ज करने बाबूबरही थाना को भेज दिया.
लेकिन एक वर्ष के बाद भी बाबूबरही थाना द्वारा न तो प्राथमिकी दर्ज की गई और न ही न्यायालय को रिपोर्ट ही दिया. आवेदिका के अधिवक्ता अंजनी कुमार के अनुसार न्यायालय द्वारा बार- बार स्मार पत्र के बाद न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि किन परिस्थितियों में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई. इस संबंध में पत्र प्राप्ति के एक सप्ताह के अंदर जवाब दाखिल करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement