झंझारपुर : एनच 57 के खोपा के समीप सोमवार की दोपहर टीयूभी 300 कार अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि दो बच्चे सहित चार लोग घायल हो गये. दुर्घटना के बाद महिला को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य घायलों को अरड़िया संग्राम स्थित निजी क्लिनिक में इलाज किया जा रहा है.
मृत महिला की पहचान छपरा जिला के कन्हौली गांव निवासी संदीप शर्मा की 45 वर्षीय पत्नी निक्की शर्मा के रूप में हुई है. घायलों में पप्पू शर्मा, एवं नीतीश शर्मा सहित दो बच्चों का इलाज चल रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिल्लीगुड़ी से टीयूभी 300 कार पर सवार होकर पांच लोग अपने गांव छपरा कन्हौली जा रहे थे.
खोपा के समीप एनएच 57 पर बने गड्ढे में वाहन पलट गई. घटना की जानकारी मिलने पर अरड़िया संग्राम ओपी पुलिस एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए भेजा गया. लेकिन गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.