झंझारपुर : महिनाथपुर पंचायत के हैठीवाली गांव में हार्डवेयर दुकान करने वाले 46 वर्षीय कन्हैया झा की मौत सर्प दंश से हो गई. मृतक झा अपने पंचायत से दो बार मुखिया का चुनाव भी लड़ चुके हैं. गांव में काफी मिलनसार व्यक्ति की मौत की खबर से लोग सकते में है. घटना के बाबत परिजनों ने बताया कि दोपहर के समय वे दीपावली को लेकर अपने दुकान की साफ सफाई कर रहे थे तभी लगभग दो बजे उन्हें विषैले सर्प ने डस लिया.
परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर भागे. चिकित्सकों ने इलाज शुरू किया. ग्यारह वायल एवीएस दवा भी चढ़ाई गई. मगर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों को सहज विश्वास ही नहीं हो रहा था कि उसकी मौत हो गई है. परिजन चिकित्सक के मृत घोषित करने के बावजूद उसे दरभंगा ले गये.