बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के 219 विद्यालयों के छात्र-छात्रों का अर्द्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन सोमवार को भी जारी रहा. क्षेत्र के परसौनी, मुरलियाचक, बसबरिया, खंगरैठा, केरवार सहित 19 संकुल पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत कॉपी मूल्यांकन आरंभ हो गया. सभी संकुल पर भारी संख्या में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विमला देवी चहुटा अंचल शिक्षा पदाधिकारी महेश पासवान के नेतृत्व में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण व्यवस्था को लेकर प्रखंड स्तरीय उड़नदस्ता टीम गठित की गयी है. जो सभी संकुल पर कॉपी जांच का औचक निरीक्षण करेंगे. वहीं सभी संकुल समन्वयक को कई दिशा-निर्देश भी दी गई है.
मध्य विद्यालय नाहस खगरैठा संकुल के समन्वयक विभा देवी ने बताया कि इस संकुल पर 40 शिक्षकों का प्रति नियोजन किया गया है. जो 16 अक्टूबर को तक कॉपी जांच के साथ-साथ प्रत्येक छात्र छात्रा का परिणाम को मूल्यांकन पंजी में संधारण करेंगे. साथ ही विद्यालय स्तरीय प्रपत्र में प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रगति पत्रक में बच्चों के परिणाम को संधारित करने को कहा गया है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण व्यवस्था के तहत कॉपी जांच चल रही है.
अवसर पर संकुल समन्वयक विभा देवी, किरण झा, नंदकिशोर झा, मो. फैयाज, मनोज कुमार मंडल, विनोद कुमार झा, अभय किशोर ठाकुर, शीला देवी, संजय मंडल, रंजू कुमारी, रत्ना कुमारी, सुनीता कुमारी, देवेंद्र कुमार, ललित कुमार ठाकुर सहित भारी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे.