12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ माह बाद भी नहीं सुलझा कौशिक की हत्या का राज

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में 14 अगस्त की रात की 14 वर्षीय छात्र कौशिक प्रकाश की हत्या के मामले में अब तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जबकि इस सनसनीखेज हत्या के मामले […]

मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में 14 अगस्त की रात की 14 वर्षीय छात्र कौशिक प्रकाश की हत्या के मामले में अब तक पुलिस हत्यारे को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. लगभग दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. जबकि इस सनसनीखेज हत्या के मामले में मृतक के मामा रमेश कुमार राउत, मौसी रूपम कुमारी एवं मामी निशी राउत पर ही हत्या का मामला दर्ज है.

पूर्व में हुआ था यूडी केस. कौशिक प्रकाश की हत्या के मामले में 15 अगस्त को मृतक की मां ज्योति प्रकाश के फर्द बयान के आधार पर नगर थाना में यूडी केस दर्ज हुआ था. जिसमें पंखे से लटककर आत्म हत्या की बात सामने आयी थी. मृतक की मां एवं मामा के बयान पर यूडी केस दर्ज हुआ था. हालांकि मृतक के लाश को मृतक के चाचाओं के जिद करने पर पोस्टमार्टम कराया गया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दर्ज हुआ हत्या का मामला. मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद 12 सितंबर को मृतक की मां ज्योति प्रकाश ने नगर थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. सदर अस्पताल में हुए कौशिक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डाक्टर ने साफ उल्लेख किया है कि कौशिक की हत्या में उसके गर्दन दबाकर एवं उसके पसलियों की हड्डियां टूटी हुई है. कौशिक की हत्या उसके ममहर में कर दी गई है. इसका शक तो कौशिक के चाचा अमित प्रकाश को शुरू से ही था. उन्होंने कहा था कि जिस तरह की परिस्थिति में कौशिक का डेड बॉडी घर में रखा था वह संदेह के घेरे में था. पंखे से लटकी डोरी टूटी हुई थी.
पर उस समय कौशिक की मां ज्योति प्रकाश ने भी पुलिस को यह बयान दी कि कौशिक ने आत्म हत्या की है. उसे यह विश्वास ही नहीं था कि उनके भाई, भाभी व बहन ने मिलकर कौशिक की हत्या की होगी. पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ज्योति प्रकाश अपने ससुराल पटना से मधुबनी आकर नगर थाना में कौशिक की हत्या का मामला दर्ज कराते हुए अपने आवेदन में भाई, भाभी व बहन को हत्या की साजिश करने व हत्या करने का मामला दर्ज कराया.
उन्होंने प्राथमिकी में कहा है कि कौशिक की हत्या इन तीनों ने मिलकर किसी भारी चीज से पीट पीट कर की है. हत्या के कारण के संदर्भ में उन्होंने कहा है कि इन लोगों को कौशिक के मधुबनी में रहना पसंद नहीं था. घटना के दिन कौशिक के सिगरेट पीने के कारण पहले मौसी रुपम कुमारी से झगड़ा हुआ फिर मामा रमेश कुमार राउत एवं मामी निशी राउत ने मिलकर कौशिक की हत्या कर दी. हत्या का मामला दर्ज होने के बाद तीनों आरोपित घर से फरार चल रहे हैं. अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े हैं.
होगी कुर्की-जब्ती
कौशिक के हत्यारे की गिरफ्तारी के संबंध में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय ने बताया कि अनुसंधान चल रहा है. आरोपी फरार है. गिरफ्तारी का आदेश होते ही कुर्की जब्ती की कारवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें