बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के जफरा गांव में सोमवार को बिजली की करंट से एक युवक की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार जफरा गांव निवासी रामशरण कामत के 27 वर्षीय पुत्र रंजीत कामत जफरा चौक के समीप बिजली का अर्थ ठीक कर रहा था. इसी दौरान करंट लग गई. लोगों ने आनन-फानन में अरेर चौक स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया.
जहां इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये मधुबनी भेज दिया. उनकी शादी दो साल पहले हुई थी. उनके दो छोटी बेटी है. वह खेती का कार्य करता था. इनके निधन से पूरे गांव में कोलाहल मच गया. उनके परिवार को रो रोकर बुरा हाल है.उसके निधन पर जिला पार्षद अनीता देवी, पूर्व जिला पार्षद अजित नाथ यादव, मुखिया रेणू देवी, कुशेश्वर प्रसाद कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा, पवन यादव सहित कई लोगों ने संवेदना प्रकट किया है.