25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खपरैल मकान गिरने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल

साहरघाट : प्रखंड के बसवरिया स्थित डोम टोल में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक ही परिवार के पांच सदस्य के ऊपर मुसीबत बनकर खपरैल मकान ध्वस्त होकर गिर पड़ा. जिससे परिवार की जान बाल बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात 12 बजे करीब शत्रुघ्न साह अपने […]

साहरघाट : प्रखंड के बसवरिया स्थित डोम टोल में उस समय बड़ा हादसा होने से बच गया, जब एक ही परिवार के पांच सदस्य के ऊपर मुसीबत बनकर खपरैल मकान ध्वस्त होकर गिर पड़ा. जिससे परिवार की जान बाल बाल बच गयी. जानकारी के मुताबिक बुधवार की देर रात 12 बजे करीब शत्रुघ्न साह अपने पत्नी और तीन बच्चे के साथ घर में सो रहे थे.

अचानक लगातार बारिश से ध्वस्त होकर खपरैल मकान मुसीबत बनकर सभी के ऊपर गिर गया. जहां सभी को काफी चोटें भी आई है. आवाज सुनकर दौड़े ग्रामीणों ने आनन- फानन में मलवे में दबे इन परिवारों को काफी मशक्कत कर निकाला. घायल में किशोरी साह का 38 वर्षीय पुत्र शत्रुघ्न साह, पत्नी बेबी देवी (36), पुत्री सोनी कुमारी(16), पुत्र जयप्रकाश कुमार(13) व रविश कुमार(8) शामिल है. सभी का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. मकान गिरने से घर में रखे फर्नीचर, बक्शा, बर्तन, कपड़ा, टीवी, पंखा समेत अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया है. इस संबंध में सीओ सुधीर कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. विभाग से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की पहल की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें