10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहरी आवास योजना में गड़बड़ी!

मधुबनी : शहर में आवास योजना में कथित गड़बड़ी का मामला अब खुल कर सामने आने लगा है. जैसे जैसे कागजातों व संचिका का मिलान किया जा रहा है, वैसे वैसे पूर्व के अधिकारी द्वारा बरती गयी अनियमितता की बातें भी सामने आने लगी है. जिसके कारण आवास योजना के फाइल संधारण में परेशानी हो […]

मधुबनी : शहर में आवास योजना में कथित गड़बड़ी का मामला अब खुल कर सामने आने लगा है. जैसे जैसे कागजातों व संचिका का मिलान किया जा रहा है, वैसे वैसे पूर्व के अधिकारी द्वारा बरती गयी अनियमितता की बातें भी सामने आने लगी है. जिसके कारण आवास योजना के फाइल संधारण में परेशानी हो रही है.

साथ ही सही लाभुकों की पहचान में लगे नप कर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है. इधर आवास योजना मद में आये राशि का भुगतान नहीं हो पा रहा है. बताया जा रहा है कि आवास योजना के लिए बनाये गये मापदंडों को दरकिनार कर योजना का लाभ दिया गया. विभाग एलपीसी, जनगणनना, डीपीआर सहित अन्य मापदंडों को खंगालने में जुटी हुई है.
अब एक नया मामला सामने आया है. आवास योजना के अंतर्गत कार्यालय द्वारा सूची बनायी गयी थी तथा बैंक को जो सूची भेजी गई थी दोनों में काफी अंतर है. कार्यालय में दोनों सूची उपलब्ध है. कुछ लाभुक ऐसे है जिनका बैंक में भेजी गयी सूची से नाम हटाकर दूसरे का नाम जोड़ दिया गया है. जबकि दोनों ही पेपर पर पर एक ही चेक नंबर है तथा तत्कालिन कार्यपालक पदाधिकारी का हस्ताक्षर है.
लाभुकों के बनाये गये सूची में अंतर. सबके लिए आवास योजना में लाभुकों के चयन में कथित अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. द्वितीय फेज के लाभुकों की सूची बनायी गयी थी उसमें कार्यालय तथा बैंक के भेजी गयी सूची में काफी अंतर है. कुछ लाभुक ऐसे है जिनका ऑफिस कॉपी में नाम है जबकि बैंक को भेजी गयी सूची में नाम हटा कर दूसरे का नाम जोड़ दिया गया है. जबकि दोनों ही सूची पर यूनियन बैंक का चेक संख्या 023427 अंकित है तथा दोनों ही सूची पर तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी का हस्ताक्षर अंकित है.
हो रही है फाइलों की जांच
यह पूर्व का मामला है. इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. आवास योजना के सभी फाइलों की जांच की जा रही है. जांच होने के बाद ही लाभुकों को राशि दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें