मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के आर के कॉलेज के नजदीक रहिका मधुबनी मुख्य मार्ग पर बीते सोमवार की रात गुप्त सूचना पर नगर थाना पुलिस के गश्ती दल ने वाहन जांच में एक महिंद्रा पिकअप वैन से भारी मात्रा में शराब का कार्टन जब्त किया है. इस मामले में गाड़ी का चालक गंगासागर चौक भौआरा निवासी चिंटू कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस अवर निरीक्षक उमेश सिंह ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. श्री सिंह ने बताया है कि रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस निरीक्षक अरूण कुमार राय को मिली गुप्त सूचना व उनके आदेश पर आर के कॉलेज के निकट वाहनों के जांच के क्रम में बीआर 07 पी 9331 महिंद्रा गाड़ी से 38 कार्टन कुल 392 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त किया गया. गाड़ी चालक पिंटू कुमार राय को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिंटू कुमार राय ने पुलिस को बताया है कि पंडौल दुर्गा स्थान के निकट से उक्त शराब को सप्ता गांव ले जाया जा रहा था. इस मामले में पंडौल के विक्रम यादव को भी नामजद किया गया है.
बैंगरा चौक से 450 बोतल विदेशी शराब बरामद. बिस्फी. बिस्फी थाने की पुलिस ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के बैंगरा चौक से 450 बोतल विदेशी शराब बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर बिस्फी थाना अध्यक्ष उमेश पासवान के नेतृत्व में बैंगरा चौक के चारों तरफ पुलिस को तैनात किया था. इसी दौरान सिंहवारा थाना के कटका निवासी एवं वाहन चालक मो. जहीरुल को एक बोलेरो व शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.
शराब यह खेप नूरचक नवटोली के सुपरमनी के यहां ले जा रहा था. इसी दौरान वाहन बैंगरा चौक से निकल रही है. थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचकर जब जानकारी ली तो पता चला कि कंसार जाले प्रखंड के अमरेश यादव के यहां से यह शराब लेकर जा रहा था. एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि मद्य निषेध कानून के तहत एक आरोपित को जेल भेज दिया गया है. वहीं बोलेरो को जब्त कर ली गई है. साथ ही पांच शराब तस्करों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर छापेमारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है.
सप्ता गांव से 157 कार्टन शराब जब्त, तस्कर फरार. रहिका. सप्ता गांव के ब्रह्ममस्थान से एक पिकअप पर लदे 157 कार्टन शराब पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि इस दौरान तस्कर भागने में सफल हो गया. जानकारी के अनुसार पुलिस को सप्ता गांव के ब्रह्मस्थान में शराब के खेप आने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस ने छापेमारी की. इसमें पिकअप पर लदे शराब तो मिली लेकिन वाहन चालक फरार हो गया था. रहिका थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि कुल 157 कार्टन विदेश निर्मित शराब जो रॉयल स्टेज के 1399 लीटर शराब बरामद किया गया है. पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया है. पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी के लिये लगातार छापेमारी कर रही है.