वारदात : लोगों में दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल
Advertisement
एक ही रात नौ घरों में चोरी, ले गये नकदी व हजारों के जेवरात
वारदात : लोगों में दहशत, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल बेंताकाकरघाटी पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो में चोरों ने दिया घटनाकाे अंजाम खजौली : थाना क्षेत्र बेंताकाकरघाटी पंचायत के वार्ड 1 और 2 में सोमवार की रात अज्ञात चोर ने एक साथ 9 घरों में चोरी कर हजारों रुपये की जेवरात सहित घरेलू […]
बेंताकाकरघाटी पंचायत के वार्ड नंबर एक और दो में चोरों ने दिया घटनाकाे अंजाम
खजौली : थाना क्षेत्र बेंताकाकरघाटी पंचायत के वार्ड 1 और 2 में सोमवार की रात अज्ञात चोर ने एक साथ 9 घरों में चोरी कर हजारों रुपये की जेवरात सहित घरेलू सामान चोरी कर ली. गृहस्वामी को रात में चोरी की भनक तक नहीं लगी. गृहस्वामी के अनुसार चोरी की घटना सोमवार की रात 11 बजकर 30 से 12.30 बजे रात्रि तक में की गयी है.
बेंता काकरघाटी पंचायत के वार्ड 1, में गृहस्वामी मो .जाविर उर्फ इलियास, मो.अलिहसन, बैद्यनाथ यादव, मो.रहमत ,जागेश्वर यादव, जागेश्वर सिंह की घर मे चोरी किया गया. वहीं वार्ड 2 में शिव कुमार सिंह, राज कुमार सिंह, महिंद्र सिंह के घर में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना का अंजाम दिया गया.
वहीं थाना में पदस्थापित चौकीदार मो.इलियास की घर मे चोर ने चौकीदार के पेंट रखा 5 हजार रुपये सहित 15 हजार रुपये का मोबाइल चोरी कर लिया है. जबकि मो.रहमत की पत्नी नाजो खातून बताती है की सोमवार की रात खाना खा पीकर घर के सभी लोग सोने के लिये चले गया .जब गृहस्वामी को रात में करीब 3 बजे के आस पास नींद खुली तो देखा की घर के दरवाजा खुला हुआ था.
गृह स्वामी जब उठ कर देखे तो सभी रूम के दरवाजा खुला हुआ था. चोर द्वारा घर में गोदरेज व ट्रंक की तोड़कर कीमती समान की चोरी कर लिया गया. सामान घर में यत्र -तत्र बिखरा हुआ था. जब गृह स्वामी उठ कर घर मे गोदरेज व ट्रंक देखने के लिय गया तो उसमे रखे करीब 1 लाख की कीमत से अधिक का जेवरात लेकर चोर फरार हो चुका था.
जबकी घर की एक पेटी घर से दूर करीब 2 सौ मीटर की दूरी पर आम के बगीचा में तोड़ कर फेंक दिया था. उसमे रखा जेवरात सहित अन्य घरेलू सामान लेकर चोर चला गया था. इसी प्रकार वार्ड 2 में शिबू सिंह के घर हुई चोरी को लेकर प्रीति देवी ने बताया कि घर के बगल में भोज हो रहा था .घर के सभी लोग भोज में लगे हुए थे. उन्होंने बताया कि घर में अन्य कोई नही रहने के कारण वह अपने रूम में सो रही थी. अचानक मेरे गला में लगा मंगलसूत्र निकालने की आभास हुआ तो वह डरते हुए आँख खोली तो देखा कि एक अंजान आदमी में घर में खड़ा है.
जोड़ -जोड़ से चिल्लाने लगी तो वह घर के पीछे से दीवाल के नीचे से सेंध खोद कर जिस रास्ते से घर में घुसा था. उसी रास्ते से भाग गया. पंचायत में एक साथ 9 घरों में अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी से पूरे गांव दहशत में है. थानाध्यक्ष रामचन्द्र चौपाल ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना प्राप्त हुई है .लेकिन अभी तक गृह स्वामी के द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement