बिस्फी : प्रखंड क्षेत्र के रथौल पंचायत के दुरजोलिया गांव में पुरानी कमला के क्षतिग्रस्त हो जाने से जगवन पश्चिमी पंचायत, जगवन पूर्वी पंचायत एवं बलहा पंचायत के कई गांवों व स्कूलों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. साथ ही कई सड़कों पर पानी चढ़ गया है. नतीजतन कई सड़कें टूट जाने से यातायात बाधित हो गया है.
जगवन पंचायत के मनीराबाद स्कूल और बलहा घाट से पश्चिम बघार में मुख्य सड़क पर पानी आ जाने से कटैया एवं रथौस घाट जाने वाला रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कमतौल मुख्य मार्ग बिस्फी के तरफ आने वाली बलहा घाट के निकट बीती रात 5 फीट पानी सड़क पर आ जाने से आसपास के लोग सहमे हुए हैं. आसपास के गांव के लोग मवेशी बच्चों के साथ सड़क पर आ गए हैं.
बाढ़ के पानी से जनजीवन पूरी तरह अस्तव्यस्त हो गया है. लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया है. लोग सार्वजनिक जगहों की ओर अपने घर से निकल पड़े हैं. बलहा घाट के निकट सड़क टूट जाने के कारण 8 पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नाव की मांग की है. सीओ प्रभात कुमार ने कहा है कि बाढ़ पर नजर रखी जा रही है. जहां भी नाव की जरूरत होगी तत्काल मुहैया कराया जाएगा.