राजनगर : परिहारपुर – भगवानपुर मुख्यमार्ग पर स्टेट बैंक के एटीएम के निकट एक बाइक सवार एक महिला को पीछे से आकर नगद, पासबुक एवं मोबाइल रखे झोला छीन कर फरार हो गया. मिली जानकारी अनुसार बाबूबरही प्रखंड क्षेत्र के घंघौर निवासी रामशंकर राय के पत्नी पीएनबी राजनगर में 50 हजार रुपये निकाली.
अपराधी पूर्व से ही महिला को उसी गांव का रहनेवाला बता कर निकासी का फार्म भरा और रुपये गिन कर महिला को दिया. साथ ही बैंक से बाहर आ कर बाइक से साथ चलने का आग्रह किया. महिला ने बाजार में कुछ कार्य बता कर बाद में जाने की बात बताई. कुछ देर के बाद महिला के पीछे से आ रहे अज्ञात अपराधी ने साइड से महिला के हाथ से झोला छीन लिया.
झोला में बैंक से निकासी रकम पचास हजार,पासबुक के साथ तीनहजार नकद निजी एवं मोबाइल रखी थी. अपराधी झोला लेकर पूरब दिशा भगवानपुर तरफ भाग निकले. थाना से पुलिस अवर निरीक्षक सुभाषचंद्र प्रसाद पीएनबी पहुंच घटना की जांच कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक बैंक कर्मी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे थे.