झंझारपुर. झंझारपुर विधानसभा में 13 उम्मीदवार चुनावी मैदान में डटे रहे. नाम वापसी के अंतिम दिन तक किसी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया. अंतिम रूप से चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए आरओ कुमार गौरव द्वारा अनुमोदन पत्र सीईओ ऑफिस पटना भेजा गया है. अनुमोदन प्राप्त होते ही सभी को चुनाव चिन्ह वितरण कर दिया जाएगा. आरओ कुमार गौरव ने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अनुमोदन मिलने के बाद ही सभी को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा. चुनाव चिन्ह का वितरण शुक्रवार तक कर दिया जाएगा. इवीएम बटन पर झंझारपुर में 13 उम्मीदवार का नाम दर्ज रहेगा. अंतिम रूप से जो 13 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं. जिसमें नीतीश मिश्रा एनडीए (बीजेपी), राम नारायण यादव महागठबंधन (सीपीआइ), केशव चंद्र भंडारी जनसुराज, डॉ. विजय कुमार एसयूपीआइ, वीरेंद्र कुमार सिंह बसपा, देवकांत झा आम आदमी पार्टी, राम नारायण साहू वंचित अधिकार पार्टी, कृष्ण नारायण झा निर्दलीय, उमर आफताब अफसर निर्दलीय, ओम प्रकाश पोद्दार निर्दलीय, कृष्ण कुमार साह निर्दलीय, नूतन देवी निर्दलीय, अब्दुल इरफान निर्दलीय शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

