राजनगर : गुप्त सूचना पर आरपीएफ दरभंगा के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार बास्की की टीम ने राजनगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी कर वाणिज्य लिपिक अनिल सोरेन को अवैध तत्काल टिकट काटने के आरोप में दबोच लिया. इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर विजय कुमार बास्की ने बताया कि वाणिज्य […]
राजनगर : गुप्त सूचना पर आरपीएफ दरभंगा के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार बास्की की टीम ने राजनगर रेलवे स्टेशन के आरक्षण टिकट काउंटर पर छापेमारी कर वाणिज्य लिपिक अनिल सोरेन को अवैध तत्काल टिकट काटने के आरोप में दबोच लिया.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर विजय कुमार बास्की ने बताया कि वाणिज्य लिपिक द्वारा जयनगर-आनंद बिहार गरीबरथ के चार यात्रियों से बिना मांग पत्र भरे ही तत्काल टिकट काट दिया गया था. जो रेलवे नियम के विरुद्ध है. छापेमारी दल द्वारा सोरेन से पच्चीस हजार तीन सौ दस रुपये मूल्य का टिकट बरामद किया.
बतादें कि छापेमारी टीम 10.55 बजे दिन में सादे लिवास में आरक्षण टिकट काउंटर पर पहुंच कुछ देर के बाद आनंद बिहार जाने वाली ट्रेन गरीबरथ के तत्काल के चार चार का पांच कुल बीस यात्री का टिकट काउंटर से बरामद किया. लेकिन टिकट का रकम काउंटर पर नहीं मिला. छापेमारी टीम के इंस्पेक्टर विजय कुमार बास्की ने अवैध टिकट केकारोबार में शामिल वाणिज्य लिपिक अनिल सोरेन को कागजी प्रक्रिया को पूरा कर दरभंगा ले गई. छापेमारी दल में बिजय कुमार बास्की, राजीव कुमार, बिजय नारायण, राजनाथ पांडे शामिल थे.