20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम नहीं कर रही बायोमेट्रिक मशीन, मैनुअल बन रही हाजिरी

कई कार्यालयों में नहीं लग सकी है अब तक बायोमेट्रिक मशीन मधुबनी : सरकारी महकमा में काम करने वाले कर्मी समय से अपने काम पर आयें और समय से काम करके जायें, फांकेबाजी न हो, इसके लिये नयी पहल के तहत बायोमीट्रिक तकनीकी सिस्टम का आगाज हुआ. पर वर्तमान में यह तकनीक भी पूरी पारर्शिता […]

कई कार्यालयों में नहीं लग सकी है अब तक बायोमेट्रिक मशीन

मधुबनी : सरकारी महकमा में काम करने वाले कर्मी समय से अपने काम पर आयें और समय से काम करके जायें, फांकेबाजी न हो, इसके लिये नयी पहल के तहत बायोमीट्रिक तकनीकी सिस्टम का आगाज हुआ. पर वर्तमान में यह तकनीक भी पूरी पारर्शिता से काम नहीं कर रहा. मानों सरकारी कार्यालय में आने के बाद इस बायोमीट्रिक में भी सरकारी कर्मियों की हवा लग गयी. जिसका मन किया उसके अंगूठे का निशान अपने अंदर लिया, जिसकी मर्जी उसका छोड़ दिया. यह परेशानी समाहरणालय में लगे बायोमीट्रिक सिस्टम का है.
यही परेशानी निबंधन कार्यालय में लगे मशीन से भी है. कहीं नेटवर्क की परेशानी इसका कारण बताया जा रहा है तो कहीं मशीन में लगे सॉफ्टवेयर को. पर कारण जो भी हो, इस पूरे मामले का निचोड़ यह कि बायोमीट्रिक तकनीक सही से काम नहीं कर रहा और हाजिरी बनाने का मैनुअल प्रथा आज भी पूरी तरह लागू है.
पशुपालन विभाग में मशीन आया ही नहीं : कर्मचारी समय पर आकर जनता की काम को पूरा करने की योजना सरकार ने शुरू किया पर अब तक कई सरकारी कार्यालयों में मशीन लगा ही नहीं. ऐसे में कई कार्यालय में लेट से आना और जल्दी जाने का सिलसिला जारी है. जिला पशुपालन कार्यालय में अभी तक इस विधि से कर्मचारियों की हाजरी बनाने की शुरुआत नहीं हुआ है.
जिला पशुपालन पदाधिकारी रामशंकर झा ने बताया कि जिला कार्यालय सहित प्रखंड कार्यालय में अभी तक बायोमीट्रिक मशीन नहीं लगा है. श्री झा ने बताया कि मशीन खरीद करने के लिये विभाग के पास राशि नही है. जिला मुख्यालय में मशीन को लगाने के लिये कई बार लिखा गया है.
लेकिन अभी तक फण्ड उपलब्ध नही कराया गया. जिस वजह से नही लगया गया है. वहीं जिला निबंधन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ बायोमीट्रिक सिस्टम से तो हाजरी बनती है. लेकिन ज्यादा दिन लिंक फेल रहने के कारण मसीन काम नही करता है. निबंधन पदाधिकारी ने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम रहने के बाद भी सभी को रजिस्टर पर मैनुअल हाजरी भी बनाना अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि सुबह और 5 बजे में सभी कर्मी को हाजिरी बनाना अनिवार्य है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें