बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के बंदोलवा गांव से बीते रविवार को स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने तीन दिन के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले के लाइनर शाहपुर गांव निवासी जीतू दास उर्फ़ जीतू खतवे को बेनीपट्टी थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार को शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. ये बातें एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बेनीपट्टी थाना परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान कही.
Advertisement
स्वर्ण व्यवसायी से लूट मामले में लाइनर चढ़ा पुलिस के हत्थे
बेनीपट्टी : स्थानीय थाना के बंदोलवा गांव से बीते रविवार को स्वर्ण व्यवसायी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने तीन दिन के अंदर खुलासा कर लिया है. इस मामले के लाइनर शाहपुर गांव निवासी जीतू दास उर्फ़ जीतू खतवे को बेनीपट्टी थाने की पुलिस ने बीते मंगलवार को शाहपुर से गिरफ्तार कर लिया. […]
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार जीतू कई वाहन चोरी की घटना में पहले से भी आरोपित है. तकरीबन 10 वर्ष पहले भी बेनीपट्टी थाने में दर्ज एक बोलेरो चोरी मामले में जेल जा चुका है. पंडौल और बिस्फी थाने में भी कई चोरी की घटनाओं में भी जीतू का नाम सामने आ चुका है. एसडीपीओ ने बताया कि लूट की घटना में संलिप्त तीनों अपराधियों के साथ जीतू लाइनर की भूमिका में घटना स्थल के समीप मौजूद था और व्यवसायी की पहचान कराया.
गिरफ्तार जीतू की निशानदेही पर लूट कांड के अन्य अपराधियों की भी पहचान कर ली गयी है. जिसमें एक बेनीपट्टी थाने के ही शाहपुर गांव का कुख्यात अपराधी की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस को सघन छापेमारी कर शेष आरोपितों की गिरफ़्तारी भी शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वहीं गिरफ्तार लाइनर को न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है.
विदित हो कि पिछले 12 मई की शाम में पुपरी के स्वर्ण व्यवसायी अरुण प्रसाद दरभंगा जिले के कमतौल थाना के करबा गांव स्थित शंकर ज्वेलर्स नाम की अपनी दुकान से बाइक पर सवार हो शाहपुर होते हुए अपने घर लौट रहे थे. जहां पहले से घात लगाये तीन अपराधियों ने पिस्टल के बल पर तीन किलोग्राम चांदी और 15 ग्राम सोने के जेवरात सहित बाइक लूट लिया था. मौके पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ महेंद्र कुमार सिंह, एसआई रवीन्द्र प्रसाद, सुभाष कुमार मिश्रा भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement