साहरघाट : साहरघाट-दरभंगा स्टेट हाइवे के उतरा बैंगरा के निकट सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात अधेड़ महिला की मौत हो गई. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम अज्ञात वाहन से उक्त महिला को ठोकर लग गई. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस महिला को निजी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिये भर्ती कराया.
फिर चिकित्सकों ने पीएचसी बेनीपट्टी रेफर कर दिया. जहां रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. पुलिस शव को अंत्यपरीक्षण के लिये मधुबनी भेज दिया. इस बावत थानाध्यक्ष सुरेंद्र पासवान ने बताया कि मृतक के पहचान का प्रयास किया जा रहा है. पहचान के बाद शव को परिजन के हवाले कर दिया जायेगा.