25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी अनाज लदे सात ट्रक गायब, शाम में बरामद

मधुबनी : घोघरडीहा एसएफसी गोदाम से बुधवार को ट्रक पर लोड कर जिले के तीन अलग अलग गोदाम में जमा करने के लिये सात ट्रक अनाज ट्रक सहित गायब हो गया. इस बात की जानकारी उस समय हुई जब निर्धारित गोदाम पर अनाज लदा ट्रक नहीं पहुंचा. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि गुरुवार के दिन […]

मधुबनी : घोघरडीहा एसएफसी गोदाम से बुधवार को ट्रक पर लोड कर जिले के तीन अलग अलग गोदाम में जमा करने के लिये सात ट्रक अनाज ट्रक सहित गायब हो गया. इस बात की जानकारी उस समय हुई जब निर्धारित गोदाम पर अनाज लदा ट्रक नहीं पहुंचा. विभागीय अधिकारी बताते हैं कि गुरुवार के दिन करीब बारह बजे वाहनों में लगे जीपीएस से इस बात की जानकारी मिली की जिस रूट से ट्रक को गोदाम तक जाना चाहिए उस रूट पर वह नहीं है.

इसके बाद वाहन में लगा जीपीएस भी बंद हो गया. इसके बाद विभाग हरकत में आया और इसकी तलाश शुरू की गयी. हालांकि देर शाम रहिका थाना क्षेत्र के पोखरौनी व बसौली से गायब सभी सातों ट्रक पुलिस ने बरामद कर लिया है. पर इन ट्रक के चालक व खलासी फरार हैं. पुलिस मामले की जानकारी विभागीय अधिकारी को दे दिया है. जानकारी के अनुसार सातों ट्रक पर करीब 2350 क्विंटल सीएमआर लोड था. जानकारी के अनुसार पैक्स के माध्यम से जिला के किसानों से खरीद किये गये धान का तैयार चावल घोघरडीहा गोदाम में जमा है.
बुधवार को इस गोदाम से बेनीपट्टी, बिस्फी व बासोपट्टी गोदाम के लिये सात ट्रक पर 2350 क्विंटल चावल लोड कर रवाना हुआ. लेकिन 9 मई के 11 बजे तक जब चावल संबंधित गोदाम पर नहीं पहुचा तो विभाग तहकीकात शुरु किया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जब ट्रक का कोई पता नहीं मिला तो चावल की चोरी को लेकर घोघडीहा थाना में ट्रांसपोर्टर के ऊपर प्राथमिकी दर्ज की गयी.
तीन प्रखंड के गोदाम पर देना था चावल . एसएफसी के जिला प्रबंधक बुद्ध प्रकाश ने बताया कि घोघरडीहा गोदाम पर 7 ट्रक चावल लोड किया गया था. उक्त चावल 3 गाड़ी बिस्फी के लिये था उक्त तीनों ट्रक पर 1050 क्विंटल चावल था. वहीं बेनीपट्टी के लिये दो गाड़ी चावल भेजा गया था. इन दोनों गाड़ी पर 700 क्विंटल चावल लोड किया गया था.
जबकि बासोपट्टी के लिये भी दो गाड़ी चावल लोड किया गया था. उक्त गाड़ी पर 600 क्विंटल चावल था. श्री प्रकाश ने बताया कि साजिश के तहत चावल को कही बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि संवेदक मनोज सिंह के विरुद्ध घोघरडीहा थाना में प्राथमिकी के लिये आवेदन दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें