21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो ने मारी टक्कर, 10 यात्री घायल

मधुबनी : सड़क किनारे खड़ी ट्रक व ऑटो की टक्कर ऑटो में सवार तीन महिला सहित 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया. गंभीर रूप से घायल कारक पट्टी निवासी जगदीश कारक के 30 वर्षीय पुत्र वृकेश कारक को सघन […]

मधुबनी : सड़क किनारे खड़ी ट्रक व ऑटो की टक्कर ऑटो में सवार तीन महिला सहित 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. दुर्घटना में सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में किया गया. गंभीर रूप से घायल कारक पट्टी निवासी जगदीश कारक के 30 वर्षीय पुत्र वृकेश कारक को सघन चिकित्सा के लिए चिकित्सक डा. कुणाल कौशल ने डीएमसीएच रेफर कर दिया.

घायलों से मिली जानकारी के अनुसार ऑटो सकरी से मधुबनी आ रही थी. सहुआ गांव के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक में ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. ऑटो ट्रक के अंदर घुस गया. जिससे ऑटो पर सवार सभी यात्री घायल हो गये. घायल सुनील कुमार ने घटना स्थल पर एक अन्य ऑटो को रोककर सभी घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डा. के कौशल, ओपीडी के चिकित्सक डा. एसके झा द्वारा सभी घायलों का उपचार किया गया.
घायलों ने बताया कि घटना के समय उपमुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर हवाई अड्डे पर लैंड करने वाला था. अचानक ऑटो ड्राइवर का ध्यान हेलीकाप्टर के तरफ चला गया और ऑटो सड़क पर खड़ी ट्रक से टकरा गया. डा. कौशल ने बताया कि वृकेश कुमार की स्थिति काफी गंभीर है. प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जबकि अन्य नौ घायलों का महिला एवं पुरुष वार्ड में भर्ती किया गया. घायलों में एक ही परिवार के तीन सदस्य है.
पठान कवई दरभंगा निवासी मो. राजू का सात वर्षीय पुत्र जीशान, 16 वर्षीय पुत्र जशीम व 30 वर्षीय पत्नी परवीन खातून शामिल है. इसके अलावे लखनौर निवासी रहमतुल्लाह की 30 वर्षीय पत्नी मिराज खातून, महंथी लाल चौक निवासी 28 वर्षीय सुनिल कुमार, मधेपुर निवासी 20 वर्षीय दीपक कुमार झा, महेश दास की 24 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी, कछुआ निवासी 50 वर्षीय मो. इस्लाम व कछुआ निवासी मो. निसार की 20 वर्षीय पत्नी सबरीन खातून शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें