हरलाखी : सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर शिव कुमार पंडित ने शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर प्रखंड मुख्यालय का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने बीडीओ अरुणा कुमारी चौधरी एवं सीओ शशिभूषण प्रसाद सिंह को विधि व्यवस्था कायम रखने सहित कई आवश्यक निर्देश दिया. वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट सह वाहन परिवहन के नोडल पदाधिकारी चंद्रवीर कुमार को चुनाव कर्मी एवं पुलिस बल को चुनाव के दिन वाहनों की कमी न हो.
इसलिए आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जो वाहन मालिक अपने वाहन जमा नहीं करते हैं उनपर एफआइआर करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा की चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा की शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन तैयार है. ताकि सभी बूथों पर मतदाता निर्भीक होकर मतदान कर सकें.