36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लोकसभा चुनाव : फातमी सहित तीन प्रत्याशियों ने वापस लिये नाम, फातमी ने की CM नीतीश की तारीफ, कहा…

मधुबनी / दरभंगा :लोकसभा के पांचवें चरण में छह मई को होनेवाले चुनाव में मधुबनी लोकसभा के लिए नाम वापसी के बाद 17 उम्मीवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी से नामांकन करनेवाले अली असरफ फातमी के साथ निर्दलीय समीउल्लाह खां एवं भारतीय मोमिन फ्रंट के अभ्यर्थी नजीर अहमद ने अपना नामांकन […]

मधुबनी / दरभंगा :लोकसभा के पांचवें चरण में छह मई को होनेवाले चुनाव में मधुबनी लोकसभा के लिए नाम वापसी के बाद 17 उम्मीवार चुनाव मैदान में रह गये हैं. बहुजन समाजवादी पार्टी से नामांकन करनेवाले अली असरफ फातमी के साथ निर्दलीय समीउल्लाह खां एवं भारतीय मोमिन फ्रंट के अभ्यर्थी नजीर अहमद ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. विदित हो कि मधुबनी लोकसभा क्षेत्र से 22 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया था. वहीं, स्क्रूटनी के दौरान दो अभ्यर्थी नारायण झा एवं संतोश कुमार सिंह का नाम शपथ पत्र में अधिकतर कॉलम खाली रहने के कारण नामांकन रद्द कर दिया गया था. वहीं, अब तीन प्रत्याशियों के नाम वापस हो जाने के बाद चुनावी मैदान में 17 प्रत्याशी रह गये हैं.

जदयू में जाने की घोषणा से बचे फातमी, कहा…

दरभंगा में अली अशरफ फातमी जदयू में जाने की घोषणा से बचते रहे. हालांकि, उन्होंने कहा कि ‘नीतीश कुमार सबसे बढ़िया नेता. कभी उनके ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की. चुनाव में एनडीए सबसे मजबूत.’ साथ ही उन्होंने कहा कि ‘राजद को छोड़ कर जो पार्टी पद और प्रतिष्ठा देगी, उसके साथ जायेंगे.’ प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जदयू के वरीय नेता अता करीम भी मौजूद थे.

मैदान में कौन-कौन प्रत्याशी

डॉ शकील अहमद (स्वतंत्र), धनेश्वर महतो (भारतीय मित्र पार्टी), रंजीत कुमार (बहुजन मुक्ति पार्टी), विद्यासागर मंडल (जागो हिंदुस्तान पार्टी), अशोक कुमार यादव (बीजेपी), बद्री कुमार पूर्वे (वीआईपी), सतीश चंद्र झा(मिथिलांचल जनता पार्टी सेक्युलर), राजू कुमार राज (निर्दलीय), सुभाष चंद्र झा (राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी), राम स्वरूप भारती (वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल), अभिजीत कुमार सिंह (निर्दलीय), आनंद कुमार झा (अखिल भारतीय मिथिला पार्टी), अबू बकर रहमानी (निर्दलीय), रेखा रंजन यादव (रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया), हेमा झा (निर्दलीय), मो खालिक अंसारी (प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया) एवं अनिल कुमार साह (निर्दलीय) शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें