सीतामढ़ी, मधुबनी व भागलपुर में बोले सुशील मोदी
सीतामढ़ी/मधुबनी/भागलपुर : सीतामढ़ी, मधुबनी व भागलपुर में गुरुवार को डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने सभाओं को संबोधित किया. सीतामढ़ी में एनडीए प्रत्याशी के नामांकन के बाद हुई सभा में कहा कि 18 घंटे काम करने वाला पीएम चाहिए या इटली में आराम करने वाला पीएम चाहिए, आपको तय करना है.
वहीं, मधुबनी में कहा कि देश में मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है जो पाक व चीन के साथ आंख में आंख मिलाकर मुकाबला कर सके. बीते पांच साल के शासन काल में नरेंद्र मोदी ने देश को स्वाभिमान, आर्थिक रूप से मजबूत बनाने की अनूठी पहल की है. वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि आतंकवाद सीमा पर खड़ा है. इसे समाप्त करने के लिए केंद्र में फिर से मोदी की सरकार जरूरी है. वहीं, भागलपुर में सुशील मोदी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने देश का विकास किया है.