मझौलिया : अंचल के आरटीपीएस कार्यालय के एक ही कमरे में आय, जाति, निवास एवं आधार कार्ड बनाये जाने से अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और इसको लेकर घंटों अफरातफरी मची रही. कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे करीब 1 घंटा से लाइन में खड़े हैं. वहीं दूसरे काउंटर पर आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों की काफी भीड़ रही.
Advertisement
प्रमाणपत्र बनाये जाने को ले घंटों मची रही अफरातफरी
मझौलिया : अंचल के आरटीपीएस कार्यालय के एक ही कमरे में आय, जाति, निवास एवं आधार कार्ड बनाये जाने से अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और इसको लेकर घंटों अफरातफरी मची रही. कई अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि वे करीब 1 घंटा से लाइन में खड़े हैं. वहीं दूसरे काउंटर पर आधार कार्ड बनवाने […]
अभ्यर्थियों ने अंचलाधिकारी से मांग किया है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए काउंटर को अलग कमरे में शिफ्ट किया जाए. उनका कहना था कि निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड एक ही कमरा में बनने से यहां पहुंचे छात्र-छात्राओं व अन्य अभ्यर्थियों को काफी परेशानी हो रही है. भीड़ व लंबी लाइन के कारण वे परेशान नजर आते रहे.
छात्रों एवं अभ्यर्थियों में रामनाथ कुमार शर्मा, अमित कुमार, धनंजय ठाकुर, अमरेश कुमार, रीता कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि ने आरटीपीएस कार्यालय सहायक संजय कुमार यादव से शिकायत किया कि विद्यालय में निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है. हम लोग पठन-पाठन छोड़कर आज निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आए हैं.
वहीं छात्रों की भीड़ को देखते हुए आरटीपीएस कर्मी अरविंद कुमार, राजीव कुमार एवं भीम कुमार की तत्परता से निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र छात्रों को कतारबद्ध करके आवेदन लेने में काफी सहूलियत हो सकी. अभ्यर्थी पंकज कुमार ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए एक ही कमरा में लोगों की भीड़ खिड़की पर उमड़ जाती है. इस संबंध में अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने वाले लोगों के लिए आरटीपीएस कर्मियों को मार्गदर्शन दिया गया है. वहीं छात्रों से अपील किया गया है कि पंक्तिबद्ध होकर अपना आवेदन जमा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement