बाबूबरही : थाना में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर हिरासत में भेज दिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्ति कुलहरिया गांव के ललित पंडित जो गत वर्ष 18 नवंबर को अपनी ही पुत्री विभा के साथ मारपीट किया था. जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी थी.
इस बाबत मृतका की मां मीना देवी ने थाना में अपने पति पर ही मामला दर्ज करायी थी. कहा था कि बधार से आने के बाद 7 वर्षीय पुत्री काजल ने घटना की जानकारी दी. वहीं दूसरा व्यक्ति बलांसेर गांव के श्याम कुमार सिंह गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि उसने क्षेत्र के एक गांव की एक युवती को झांसा देकर भगा ले गया था.
कई दिनों तक अलग-अलग जगह पर रख इसके साथ दुष्कर्म किया था. जब लड़की द्वारा इस बात की लगातार प्रतिरोध करने पर उसे थाना के निकट लाकर छोड़ फरार हो गया था.