मझौलिया : लोकसभा चुनाव को देखते हुए एएसपी अभियान शिव कुमार राय के नेतृत्व में जगदीशपुर, मुफस्सिल बेतिया के थाना के अधिकारियों व सशस्त्र बल ने रविवार की देर शाम तक इस थाना के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण एवं शराब पीने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान 130 लीटर देसी चुलाई शराब, 6 बोतल अंग्रेजी शराब व एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया. साथ ही मौके से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
वहीं शराब बनाने वाले सामान के साथ 5000 लीटर कच्चा शराब को नष्ट किया गया. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया के थाना क्षेत्र के लाल सरैया, माधोपुर, सेनुआरिया, अमवा बाजार आदि जगहों पर भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ छापामारी किया गया. जिन शराबियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें रामाश्रय महतो, रामबाबू यादव, जटा कुमार, पुन देव महतो, रविंद्र साह के नाम शामिल हैं. इनको उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है.
योगापट्टी . हरपुरवा धांगड़ टोली में संध्या गश्ती के दौरान छापेमारी की गयी. इसमें 20 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई. थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि छापेमारी में आरोपी संजय धागड़ व मुनेश्वर धांगड़ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है. घर से सटे झाड़ी में शराब को छिपाया गया था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. हालांकि कारोबारी फरार हो गए. शराब को जब्त कर लिया गया. बहुत जल्द कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
चनपटिया . थाना क्षेत्र के मिश्रौली चौक के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दो बोतल शराब व बाइक के साथ दो युवक गिरफ्तार कर लिये गये. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि देर शाम को बाइक सवार दो युवक जा रहे थे. इस क्रम में पुलिस को देख पीछे बैठने वाला युवक बाइक से कुदकर भागने का प्रयास किया. दोनों युवकों को पुलिस ने बाइक सहित दबोच लिया.
हीरो होंडा बाइक की डिक्की जांच की गयी तो दो हरे रंग के बोतल में दो लीटर चुलाई शराब बरामद हुआ. इस सिलसिले में दोनों को गिरफ्तार करते हुए बाइक व शराब जब्त कर लिया गया. दोनों युवक की पहचान चुहड़ी थाना चनपटिया निवासी अमर कुमार और भोज साह के रुप में हुई. इन दोनों के खिलाफ कांड दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया.