24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी : मोकामा बालिका गृह से भागी सातवीं लड़की भी बरामद, लड़की के साथ रहे तीन युवक गिरफ्तार

पटना/मधुबनी : मोकामा बालिका गृह से लापता सातवीं लड़की को भी मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर से बुधवार को सुबह बरामद कर लिया गया. यह मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की मुख्य गवाह है. इसने ही बयान दिया था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में कई बड़े लोग गंदे इरादे से आते थे. उसके पास से कुछ […]

पटना/मधुबनी : मोकामा बालिका गृह से लापता सातवीं लड़की को भी मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर के बाहर से बुधवार को सुबह बरामद कर लिया गया. यह मुजफ्फरपुर बालिका गृहकांड की मुख्य गवाह है. इसने ही बयान दिया था कि मुजफ्फरपुर बालिका गृह में कई बड़े लोग गंदे इरादे से आते थे.
उसके पास से कुछ रुपये भी बरामद हुए हैं. मोकामा बालिका गृह से चार दिन पहले सात लड़कियां लापता हुई थीं. इनमें से छह लड़कियों को 15 घंटे के अंदर ही दरभंगा से बरामद कर लिया गया था. अब तक जांच में सामने आया है कि सभी सात लड़कियां मोकामा स्टेशन पहुुंची थीं. इनमें से छह दरभंगा की ट्रेन में सवार हो गयी थीं, जबकि पश्चिम बंगाल निवासी यह लड़की एक युवक के साथ दूसरी ट्रेन में सवार हो गयी. पुलिस उसे यूपी, पश्चिम बंगाल और दिल्ली में खोज रही थी.
इसी दौरान पुलिस को सुराग मिला कि वह कुछ लड़कों के संपर्क में हैं. मोबाइल कॉल डिटेल के जरिये पुलिस मधुबनी पहुंची और लड़की को खोज निकाला. जयनगर जीआरपी के थाना प्रभारी बिनोद राम ने बताया कि लड़की को पकड़ने के लिए पटना के ग्रामीण एसपी संजय कुमार सिंह ने निर्देश दिया था. लड़की का फोटो भी जारी किया गया था. पुलिस को चार दिनों से उसकी तलाश थी.
बुधवार सुबह 3:30 में लड़की स्टेशन परिसर के बाहर एक चाय दुकान के पास अकेली चादर ओढ़ कर बैठी थी, जिसे जीआरपी पुलिस ने बरामद कर लिया है. बरामद लड़की 16-17 वर्ष की बतायी जा रही है. मोकामा बालिका गृहव पुलिस द्वारा जारी फोटो के आधार पर उसकी पहचान हुई है. लड़की को पटना के महिला थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.
लड़की के साथ रहे तीन युवक गिरफ्तार
मधुबनी रेलवे स्टेशन परिसर से सातवीं लड़की को बरामद करने के साथ ही उसके साथ रहे तीन युवकों को भी एसआइटी व रेल पुलिस ने पकड़ लिया. उन तीनों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. वे मधुबनी के ही रहने वाले हैं और लड़की को छुपा रखा था.
सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने जब छापेमारी की, तो तीनों युवक उसके साथ ही थे और टीम को देख कर वहां से निकलने के फिराक में थे. लेकिन टीम ने तीनों को पकड़ लिया. फिलहाल उनकी भूमिका के संबंध में छानबीन की जा रही है. यह माना जा रहा है कि उन तीनों लड़कों ने ही उक्त लड़की को छुपाने में मदद की थी. एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि उन युवकों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है.
घटना के पीछे शेल्टर होम की परिस्थितियां : एडीजी
पटना: एडीजी विधि-व्यवस्था अमित कुमार ने बताया कि लड़कियां शेल्टर होम की परिस्थितियों के कारण भागी थीं. एसआइटी अभी इस मामले की जांच कर रही है. यह कहना जल्दबाजी होगी कि लड़कियां अपने आप भागी अथवा उनको किसी बाहर व्यक्ति ने रिसीव किया था. एडीजी ने मोकामा बालिका होम का संचालन करने वाले एनजीओ को क्लीनचिट देते हुए कहा कि एनजीओ नजारथ की इस मामले में संलिप्तता नहीं पायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें