मधवापुर : इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं बटालियन मधवापुर के जवानों की अलग-अलग कारवाई के दौरान 53 बोतल विदेशी शराब के साथ दो बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी देते हुए एसएसबी मधवापुर के उपनिरीक्षक देवाशीष झा ने बताया कि मधवापुर में सीमा स्तंभ संख्या 295 के पास की गई कार्रवाई के दौरान नेपाल से भारतीय बाजार की ओर आ रही बाइक की तलाशी ली गयी.
तलाशी के दौरान एक बाइक में छुपाकर रखी गयी अलग अलग ब्रांडों के 39 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं बिहारी में की गई कार्रवाई में एक बाइक से अलग-अलग ब्रांडों के 14 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया गया. एसएसबी जवानों में बरामद शराब, बाइक व धराये तस्कर को मधवापुर थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
गिरफ्तार बाइक सवार नेपाल के धनुषा जिला के राकेश कुमार यादव व संजय कुमार साह बताया गया है. मधवापुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा है कि एसएसबी द्वारा सुपुर्द दोनों तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.