मधुबनी : नप के कर्मचारी उदय चंद्र झा नगर विकास एवं आवास विभाग को दिये गये संपत्ति के विवरण देकर गुमराह किया है. नप में रोकड़पाल के पद पर रहते हुए उन्होंने कथित तौर पर काली कमाई कर संपत्ति अर्जित की है. इसकी जांच होनी चाहिए. ये बातें वार्ड नंबर 9 की पार्षद बेनजीर खालिद ने कहीं. वे मंगलवार को प्रेस को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि इनके द्वारा अपनी संपत्ति का ब्योरा 2014-15 से 2017-18 तक विभाग को सौंपा है. उसमें कई संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है.
श्री झा ने जमीन का प्लॉट अपने व अपने पुत्र के नाम से खरीदा है. विभाग को इसकी सूचना तक नहीं दी. मधुबनी शहर में इन्होंने लाखों की जमीन खरीदी है. साथ ही अपने रिश्तेदारों के व्यवसाय में भी लाखों रुपये इंवेस्ट किया है. जिसका सारा ब्योरा उपलब्ध है. बेनजीर खालिद ने नप बोर्ड की 29 जनवरी को हुई बैठक में फर्जी हस्ताक्षर का मामला उठाते हुए इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि उस दिन मैं बोर्ड में अनुपस्थित थीं. लेकिन मेरा हस्ताक्षर प्रोसेडिंग बुक पर है. मौके पर पार्षद विनीता देवी, धर्मवीर प्रसाद, जयशंकर साह सहित अन्य उपस्थित थे.