खजौली . सीएचसी के सभागार में सोमवार को एएनसी जांच शिविर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद एकवाल के नेतृत्व में आयोजन किया गया. जांच शिविर में प्रसव पूर्व कुल 125 महिला मरीजों की जांच कर मुफ्त में दवा दी गई. डॉ. शत्रुघ्न कुमार एवं डॉ. अंजली कुमारी ने प्रसव पूर्व महिलाओं का बीपी. सुगर, हीमोग्लोबिन, एचआईबी, एचबीएसएजी सहित अन्य रोगों की जांच कर उचित सलाह दी. स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट ने मरीजों को बैठने की दरी, मिनिरल वाटर, सेव, केला, बिस्कुट एवं सूखा नाश्ता की व्यवस्था की. कहा कि प्रसव पूर्व एएनसी जांच कराने से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ रहते है. प्रत्येक माह में 9, 15, 21 तारीख को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर एएनसी जांच करायें. गर्भवती महिलाओं को समय से भोजन, भोजन में हरी साग सब्जी, फल एवं दूध का सेवन करने से बच्चे को पौष्टिक आहार मिलता रहता है. उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व महिलाओं को जायदा भारी काम नहीं करने की सलाह दी. मौके पर शुभु कुमार, पल्लवी कुमारी, राजन प्रसाद रजत, बबलू कुमार, एएनएम रानी कुमारी, शबनम कुमारी, पिंकू कुमारी, माला कुमारी, नीतू कुमारी, संगम कुमारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

