मधुबनी : हरलाखी विधायक व रालोसपा नेता सुधांशु शेखर को एक जनवरी को धमकी देनेवाले युवक को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक साहरघाट थाना क्षेत्र के बेंगरा गांव निवासी रामचंद्र पासवान है. पुलिस गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
घटना के संबंध में विधायक सुधांशु शेखर ने बताया कि बीते एक जनवरी को वह एक ग्रामीण भोज में शामिल होने गये थे. वहां पर किसी बात को लेकर उक्त युवक हंगामा करने लगा. उन्होंने जब मामले को शांत कराने की पहल की, तो युवक ने उन्हें लोगों के बीच जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत की थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेंगरा गांव से युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि विधायक सुधांशु शेखर का गांव भी बेंगरा ही है.
विधायक को पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
रालोसपा विधायक सुधांशु शेखर को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. वर्ष 2017 में पांच फरवरी को मो. नंबर 9525539526, 9599599732 और 9128657350 से जान मारने धमकी दिये जाने के मामले में विधायक ने पटना स्थित कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद वर्ष 2017 में ही सितंबर माह में उन्होंने कोतवाली थाने में भोला अंसारी नामक व्यक्ति पर मामला दर्ज कराते हुए पूरे परिवार के साथ जान से मारने की धमकी की प्राथमिकी दर्ज करायी थी.