मधुबनीः बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही राज्य स्तरीय हेमन ट्रॉफी के मैच मधुबनी और दरभंगा टीम के बीच खेली गई. निर्धारित 40 ओवर के बदले 30 ओवर के मैच में मधुबनी टीम के कप्तान विनोद दत्ता ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते का निर्णय लिया.
मधुबनी के टीम ने सभी विकेट खो कर 194 रन बनाये. जिसमें शेखर झा 31, नवनीत 30, प्रवीण 27, रंजीत 26, नवीन कारक 23 व गौतम झा ने 19 रन का योगदान दिया. जवाब में खेलने उतरी दरभंगा के टीम 29 ओवर सभी विकेट खो कर 135 रन ही बना सकी. जिसमें राहुल 23, कपिल 26 व वीरेंद्र ने 20 रन का योगदान दिया . इस तरह दरभंगा की टीम को 59 रन से हार का सामना करना पड़ा. मधुबनी की ओर से कप्तान विनोद दत्ता, नीतीश झा व राजेश कुमार ने दो दो विकेट लिये. मैच में निर्णायक सुरेंद्र सिंह थे. अगले चक्र में 8 जून को मधुबनी का मुकाबला सीतामढ़ी से होगा.
बैठक में संगठन की समीक्षा
राजनगर. स्थानीय प्रखंड को राजद कार्यालय में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता एवं नेताओं की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में चुनाव 2014 की समीक्षा की गई. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमलोग कड़ी मेहनत के साथ चुनाव लड़ा हार जीत एक अलग प्रक्रिया है. अगला चुनाव की तैयारी पूर्ण ईमानदारी से किया जायेगा. बैठक में मानस कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष साधु पासवान, वैद्य नाथ यादव, पप्पू पासवान, देव नारायण साह, हितेश यादव, सतीश यादव, सकलदेव मंडल, मजलुम अंसारी, सियाराम यादव, सतीश यादव समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.
मारपीट में तीन जख्मी
खजौली. थाना क्षेत्र के बेला कोठी गांव में शांती देवी को लोहे के रोड से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. उसे पीएचसी में भरती किया गया है.मारपीट के इस घटना में पीड़िता के देवर लाल देव यादव व एक अन्य लोग घायल हुए. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.