बेनीपट्टी. प्रखंड क्षेत्र में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान के तहत चौथे दिन नगर पंचायत सहित अन्य पंचायतों में शून्य से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई गयी. इस क्रम में शुक्रवार को पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पीएन झा के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर प्रखंड के घुमंतू परिवार यानी कि बंजारन परिवार एवं इंट भट्ठों का निरीक्षण किया गया. जिसमें ईंट भट्ठों पर काम कर रहे मजदूर के बच्चों एवं बंजारन परिवार के छुटे हुए बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपट्टी एवं अनुमंडल अस्पताल बेनीपट्टी के सभी वरिष्ठ अधिकारी पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने में निरंतर जुटे हैं. पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने में यूनिसेफ टीम का योगदान भी सराहनीय रहा है. वहीं यूनिसेफ के बीएमसी दिनेश सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय बनाकर अभियान का लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. प्रखंड क्षेत्र से कहीं से भी बच्चों को दवा पिलाने से इनकार किये जाने पर यूनिसेफ की टीम वहां पहुंचकर इनकार परिवार को समझा बुझाकर बच्चों को दवा पिलवाने का काम कर रही है. इसी के तहत प्रखंड कार्यालय रोड स्थित बंजारन परिवार के कई परिवारों के द्वारा पोलियो की दवा पिलाने से इनकार करने की सूचना मिली तो स्वास्थ्य प्रबंधक सुशील कश्यप, आरआइ नोडल शिव सौरव, यूनिसेफ के दिनेश सिंह एवं रमेश चौधरी, पोलियो नोडल शशिदेव पासवान, पोलियो सुपरवाइजर मुरारी ठाकुर, एवं गार्ड राकेश औऱ विश्वनाथ की टीम पहुंची और बंजारन परिवार को काफी समझाने के बाद बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए राजी कर 22 बच्चों को दवा पिलाने में कामयाबी हासिल की गई. स्वास्थ्य प्रबंधन ने बताया कि पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के इस चक्र में 153 हाउस टू हाउस टीम, 53 सुपरवाइजर, 22 ट्रांजिट टीम सहित 11 मोबाइल टीम लगी हुई है तथा चौथे दिन करीब 11 हजार बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

