12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : देसी की बिक्री बढ़ी मांग, गुजरात से आ रहा बिजली का झालर

मधुबनी : दीपावली के आने में अभी 11 दिन बांकी है. पर बाजार में दीपावली की तैयारी जोरों पर है. दीप व बिजली के झालर से दुकान भरी पड़ी है. छोटे दुकानदार एवं आम लोग हॉल सेलर दुकानदारों से बिजली के झालर खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं. हांलाकि इस वर्ष […]

मधुबनी : दीपावली के आने में अभी 11 दिन बांकी है. पर बाजार में दीपावली की तैयारी जोरों पर है. दीप व बिजली के झालर से दुकान भरी पड़ी है. छोटे दुकानदार एवं आम लोग हॉल सेलर दुकानदारों से बिजली के झालर खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचना शुरू कर दिए हैं.
हांलाकि इस वर्ष चीनी सामान के बहिष्कार को लेकर कई संगठनों द्वारा प्रदर्शन के बाद चीनी झालरों की बिक्री कम होती दिख रही है. बाजार में भी चीनी सामान के बहिष्कार का कुछ असर दिखाई देने लगा है. कई दुकानदारों ने भी खुद में यह निर्णय लिया है कि वे इस साल चायनिज सामान नहीं बेचेंगे. जिस कारण बाजार पर इसका व्यापक असर भी दिख रहा है.
थाना चौक पर अवस्थित मां तारा इलेक्ट्रिक दुकान के प्रोपराइटर अमीत कुमार ने बताया कि पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष चीनी झालरों की बिक्री नहीं हो रही है. चीनी झालर का बहिष्कार हो रहा है. उन्होंने कहा कि इस वर्ष बिजली के रंगीन बल्वों व झालरों में अधिकतर लगभग 80 प्रतिशत झालर गुजरात प्रदेश से आ रहा है.
इस वर्ष अपने देश में बने नए-नए बिजली के सामान जो दीवाली पर उपयोग में आने वाला है उसमें फाउंटेन एलईडी, लालटेन एवं रिर्चाजेबुल कैंडल नया आइटम है. फाउंटेन एलइडी में पानी की तरह ऊपर से नीचे झरने वाला प्रकाश निकलता है. लालटेन में लाइन कटने पर भी जलता रहता है. रिर्चाजेबुल कैंडल लाइट रहने पर भी उक्त कैंडल जलता है.
ढाई करोड़ का होता है कारोबार : एक जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय में रंगीन बल्वों के 11 होलसेल एवं 84 खुदरा दुकानदार हैं. और अनुमानत: बिजली के रंगीन बल्वों का दो से ढाई करोड़ का व्यापार प्रतिवर्ष इन दुकानों से होता है.
चाइनीज आइटम के दाम कम : हालांकि ऐसा नहीं है कि मार्केट से चाइनिज आइटम की रंगीन झालरें गायब है. चाइनिज रंगीन बल्व भी मार्केट में उपलब्ध हैं. चाइनिज सामान का मूल्य अपेक्षाकृत कम है. पर दुकानदार चायनिज सामान को बेचने से परहेज कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel