14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 तक खोजें मिसिंग उपभोक्ता

पहल. बिजली विभाग ने बनाया मास्टर प्लान, 10 टीमों का किया गठन मधुबनी : मिसिंग उपभोक्ताओं को खोजना बिजली विभाग के लिए चुनौती बन गयी है. अब विभाग ने इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत 10 टीम का गठन किया गया है जो शहर भर में मिसिंग उपभोक्ताओं की खोज करेंगे. इसमें […]

पहल. बिजली विभाग ने बनाया मास्टर प्लान, 10 टीमों का किया गठन

मधुबनी : मिसिंग उपभोक्ताओं को खोजना बिजली विभाग के लिए चुनौती बन गयी है. अब विभाग ने इसको लेकर मास्टर प्लान तैयार किया है. इसके तहत 10 टीम का गठन किया गया है जो शहर भर में मिसिंग उपभोक्ताओं की खोज करेंगे. इसमें कोताही बरते जाने वाले कर्मी पर भी कार्रवाई की जायेगी.
10 टीमें गठित­: नॉर्थ बिहार पॉवर कंपनी के निर्देश पर जिला में मिसिंग उपभोक्ता की खोज को लेकर विभाग ने 10 टीम का गठन किया है. विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एसके दास ने मिसिंग उपभोक्ता को लेकर विद्युत सब डिवीजन कार्यालय में समीक्षा बैठक की. बैठक में श्री दास ने कहा कि मधुबनी सब डिवीजन में 4655 उपभोक्ता मिसिंग है. विभाग द्वारा इसके लेकर कई बार उपभोक्ता की खोज की गयी. लेकिन, उपभोक्ता द्वारा दर्ज पता पर जब विभाग का आदमी जाता है
तो वहां पर उस व्यक्ति का पता नहीं चल पाता है. श्री दास ने शनिवार को मिसिंग उपभोक्ताओं की पहचान को लेकर 10 टीम का गठन किया गया. कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार की देख रेख में प्रत्येक टीम में कनीय अभियंता के साथ दो मिस्त्री को दिया गया है. ज्ञात हो कि 12 से 25 जुलाई तक विभाग द्वारा इसको लेकर विशेष शिविर भी चलाया जा रहा है.
20 जुलाई तक सभी मिसिंग उपभोक्ता की करें खोज. अधीक्षण अभियंता ने स्पष्ट रूप से कहा कि हर हाल में 20 जुलाई तक मिसिंग उपभोक्ताओं की खोज को पूरा करें. इस अभियान के तहत मिले रिपोर्ट से नॉर्थ बिहार पॉवर कंपनी को भी अवगत कराया जायेगा. अगर 20 जुलाई तक खोज पूरा नहीं हो पाया तो विभाग के कई पदाधिकारी पर भी गाज गिरनी तय है.
राजस्व की हो रही क्षति. अधीक्षण अभियंता ने बताया कि मिसिंग उपभोक्ताओं को बिल नहीं मिल रहा है. जिस कारण प्रत्येक माह विभाग को लाखो रुपये की हानि हो रही है. श्री दास ने बताया कि अभी तक 637 उपभोक्ता का शिविर में अपना आवेदन दिया है. उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण ही उपभोक्ता की जानकारी नहीं िमल पा रही है. समीक्षा बैठक में सहायक अभियंता गौरव कुमार, राजस्व पदाधिकारी एकबाल अंजुम भी थे. वहीं शनिवार को विशेष शिविर में कुल 77 आवेदन आया. जिसमें विपत्र सुधार के लिए 65, नाम सुधार के लिए 3 व अन्य मामला को लेकर 9 आवेदन दिया गया. सहायक राजस्व पदाधिकारी प्रीति ने बतायी की सभी आवेदन को संबंधित विभाग को दे दिया गया.
अधीक्षण अभियंता
ने दिये कई निर्देश
मधुबनी सब डिविजन में हैं 4655 मिसिंग उपभोक्ता, बिजली विभाग को हो रहा घाटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें