झंझारपुर. अनुमंडल के दो थाना क्षेत्र के अंतर्गत अलग-अलग मारपीट में नौ लोग घायल हो गया. परिजनों ने झंझारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में भैरवस्थान थाना के भराम गांव निवासी लक्ष्मी देवी और चंपा कुमारी शामिल है. जबकी झंझारपुर नगर परिषद क्षेत्र के टाउन थाना अंर्तगत वार्ड 13 के निवासी मो. आबिद, कलना प्रवीन, रूखसना खातून, मो. कलीम, शबाना खातून, मो . जहांगीर, मो . तौशीर शामिल है. जबकि अररिया संग्राम थाना के अररिया गांव निवासी मो. वसीर घायल हो गया. थानाध्यक्ष ने कहा कि मारपीट का कोई आवेदन थाना नहीं पहुंचा है. आवेदन आने पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

