मधुबनी. जिले के पांच केंद्रों पर शनिवार से सीबीएसइ की 10वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में शुरू हुई. परीक्षा में पहले दिन 3929 छात्र-छात्रओं को शामिल होना था, लेकिन परीक्षा में 3861 छात्र-छात्रा ही शामिल हुए. 68 छात्र एग्जाम से अनुपस्थित रहे. जिला को-ऑर्डिनेटर व पोलस्टार स्कूल के प्राचार्य डॉ. भारती झा ने कहा कि जिला मुख्यालय के इंडियन पब्लिक स्कूल में 1039 छात्रों में से 1022 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जबकि पोलस्टार स्कूल में 1030 छात्रों में से 1011 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. रीजनल सेकेंडरी स्कूल में 1129 में से 1110 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 19 अनुपस्थित रहे. डीएवी झंझारपुर में 398 में से 9 छात्र अनुपस्थित रहे. डॉन बास्को स्कूल झंझारपुर में 320 में 4 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए. डॉ. झा ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्र पर तीन स्तरीय जांच के बाद ही छात्रों को परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति दी गयी. सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा ली जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है