8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकर संक्रांति महोत्सव पर होगा नाटक कार्यशाला का आयोजन, युवाओं को मिलेगा रंगमंचीय प्रशिक्षण

मकर संक्रांति महोत्सव पर होगा नाटक कार्यशाला का आयोजन, युवाओं को मिलेगा रंगमंचीय प्रशिक्षण

वसंत पंचमी महोत्सव पर कला भवन में किया जायेगा नाटक का मंचन मधेपुरा. कला व संस्कृति विभाग बिहार पटना तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मकर संक्रांति महोत्सव के अवसर पर जिले में नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. वहीं वसंत पंचमी महोत्सव के अवसर पर नाटक का मंचन किया जायेगा. जिले के लिए यह पहला मौका है जब जिला प्रशासन के द्वारा नाट्य कार्यशाला व नाटक मंचन का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन जिले के कलाकारों व छात्र-छात्राओं के लिए अच्छा मौका है. मौके पर बाह्य व स्थानीय नाट्य प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा. 10 से 21 जनवरी तक होगा नाट्य कार्यशाला जिला कला व सांस्कृतिक पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने बताया कि 10 जनवरी से 21 जनवरी तक प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बीएन मंडल आउटडोर स्टेडियम के मुख्य भवन में नाट्य कार्यशाला का आयोजन होगा. कार्यशाला का उद्देश्य युवाओं में नाट्य कौशल का विकास, आत्मविश्वास व अभिव्यक्ति क्षमता को सशक्त करना, रचनात्मकता का संवर्धन, लोक संस्कृति के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा सामूहिक कार्य व अनुशासन की भावना विकसित करना है. साथ ही प्रतिभागियों को रंगमंच के सैद्धांतिक व व्यवहारिक ज्ञान का प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा. 22 जनवरी को कला भवन में होगा नाट्य मंचन का आयोजन जिला कला व सांस्कृतिक पदाधिकारी ने बताया कि नाट्य कार्यशाला में बाह्य व स्थानीय नाट्य प्रशिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया जायेगा. पूरे कार्यक्रम के लिए वरीय अधिकारियों व कलाकारों की एक चयन समिति तैयार कर ली गयी है. बाह्य व स्थानीय प्रशिक्षकों का चयन समिति की बैठक होगी. नाट्य कार्यशाला में भाग लेने वाले इच्छुक कलाकार व छात्र-छात्राएं ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदक जिला प्रशासन के वेबसाइट पर जाकर आनलाइन व विभागीय कार्यालय से फार्म प्राप्त कर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं. कार्यशाला के बाद वसंत पंचमी महोत्सव 2026 के अवसर पर 22 जनवरी को कला भवन में भव्य नाट्य मंचन का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel