11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश : प्राचार्य

युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश : प्राचार्य

मधेपुरा . युवा कार्यक्रम व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में 20 मार्च को जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के आयोजन समिति की बैठक सोमवार को महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई, जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया. प्राचार्य ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है. इस कार्यक्रम को सफल व शानदार बनाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. तीनों जिलों को मिलाकर 296 प्रतिभागियों ने कराया है पंजीयन कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम में मधेपुरा, सहरसा व सुपौल तीनों जिलों को मिलाकर दो सौ 96 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है. इन प्रतियोगिताओं के द्वारा अपलोड किये गये विडियो की मंगलवार को स्क्रिनिंग की जायेगी और इनमें से एक सौ 50 प्रतिभागियों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जायेगा. तीनों जिलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में सुबह नौ बजे से 11 बजे तक होगी. एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर देना है भाषण डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक राष्ट्र-एक चुनाव विषय पर तीन मिनट का भाषण देना है. इस निर्धारित अवधि में प्रतिभागियों का मूल्यांकन एक सौ अंकों के आधार पर किया जायेगा. इसमें सामग्री प्रासंगिकता में 20, स्पष्टता व संरचना में 15, मौखिक संचार व बॉडी लैंग्वेज में 25, नवाचार व रचनात्मकता में 20, भाषा व प्रवाह में 10 तथा समय का पालन में 10 अंक निर्धारित है. प्रतियोगिता के लिए बनाये गये पांच निर्णायक डाॅ सुधांशु ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पांच निर्णायक बनाये गये हैं. इनमें ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के एनसीसी पदाधिकारी ले गुड्डु कुमार, एमएचएम कॉलेज सोनवर्षा सहरसा के असिस्टेंट प्रोफेसर शशिकांत कुमार, डाॅ रंजन यादव, सियाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जगवनी-मधेपुरा की शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल व सार्क इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य हर्षवर्धन सिंह राठौर के नाम शामिल है. सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण-पत्र डाॅ सुधांशु ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को बस या रेल का टिकट देने पर उसका भाड़ा दिया जायेगा. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. 10 प्रतिभागियों को बिहार विधानसभा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रथम तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा. कुलपति व विस उपाध्यक्ष की रहेगी उपस्थिति डाॅ सुधांशु ने बताया कि 20 मार्च को 11:30 बजे से पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा. इसमें बीएनएमयू कुलपति प्रो विमलेंदु शेखर झा व बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेंद्र नारायण यादव ने अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान कर दी है. बैठक में नेहरू युवा केंद्र की उपनिदेशक हुस्न जहां, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डा उपेंद्र प्रसाद यादव, कार्यक्रम के संयोजक डाॅ सुधांशु शेखर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel